फिल्म समीक्षा: फाॅरअवे

 Faraway

कल Faraway (2023) मूवी देखी ।

मूवी नायिका पर केंद्रित हैं ।

नायिका की माँ के मरने के बाद नायिका को माँ की वसीयत मिलती है, जिसमे उसे पता चलता की किसी खूबसूरत जगह उसकी माँ का एक घर भी हैं । वो अपने घर की माली हालत को अच्छा करने के लिए, उस घर को बेचने के मकसद से वहाँ पहुँच जाती हैं । उससे पहले उसे पता चल जाता है कि उसे पति का किसी के साथ अफेयर चल रहा हैं, इसलिए दुःखी मन से वो अकेले ही निकल पड़ती हैं ।

उसकी माँ का घर वाकई काफी खूबसूरत जगह पर होता है, यह आप सिर्फ मूवी देख कर ही समझ सकते है ।

यह मूवी युवाओं के लिए नही हैं । यह मूवी उन लोगो के लिए है जो अपनी निजी जिंदगी में जीते हुए अपने लिए खुश रहना भूल गए हैं ।
40-50 साल की उम्र तक पहुँचते पहुँचते लगभग हर इंसान अपनी जिम्मेदारीयो का बोझ ढोते ढोते जीना भूल जाता हैं । दूसरों को खुश रखने के चक्कर मे उसकी खुद की खुशी गायब हो जाती हैं ।

नायिका धीरे धीरे प्राकृतिक होती हैं और अपनी खुशी महसूस करने लगती हैं । मूवी में कुदरती दृश्य आपको रोमांचित करंगे, जी करेगा कि एक बार जिंदगी के कुछ पल यहाँ दिए जाएं या यूं कहें कि अपनी जिंदगी के कुछ पलों को खूबसूरत बनाया जाएं । 🥰

कुदरत से लगाव हर इंसान को उसकी प्राकृतिक अवस्था मे ले आता हैं । यह उस पर निर्भर करता है कि उसका दिल बंद मुट्ठी की तरह है या एक स्पंज की तरह ।

मूवी मेच्योर लोगो के लिए औऱ खुले मिज़ाज़ के लोगो के लिए हैं । मूवी के कुछ सीन फैमिली के साथ देखने लायक नही हैं, लेकिन कपल्स को जरूर देखने चाहिए । कहाँ रुकना होता है और कहाँ आगे बढ़ना है, यह आपको मूवी कुछ हद तक सिखाती हैं । जो लोग जीवन के रस को पहचानते है, उन्हें यह मूवी जरूर अच्छी लगेगी , बाकी लोगो के लिए बोरिंग हो सकती हैं ।

मूवी नेटफ्लिक्स पर है और इंग्लिश औऱ हिंदी ऑडियो में उपलब्ध हैं ।

शुक्रिया

Review Written by

No comments