फिल्म समीक्षा: वन डे

 

One Day

यह मूवी डेक्सटर और एमा की लव स्टोरी पर है,
जो कि 1988 से शुरू होकर 2006 तक चलती हैं ।

एमा और डेक्स दोनो कॉलेज में साथ होते हैं । एमा डेक्स को चाहती है लेकिन शर्मीली होने की वजह से बता नही पाती । दोनो अच्छे दोस्त बनते हैं और हर साल 15 जुलाई को मिलना तय करते हैं ।

जहाँ एमा सिर्फ डेक्स को ही अपना सब कुछ समझती है, वहीं डेक्स दिल फेंक आशिक है, हर किसी पर उसका दिल आ जाता है, वो एक जगह टिका नही रह सकता ।
लेकिन जब कभी उदास होता है तो उसे एमा ही नज़र आती हैं । उससे बात करके उसे रूहानी सुकून मिलता हैं । एमा को भी उसके साथ बात करके और साथ समय गुजारना अच्छा लगता हैं ।

दोनो समय निकालकर मिलते है वेकेशन पर जाते हैं । लेकिन जो उन्हें एक दूसरे को कहना चाहिए, वो कह नही पाते । लेकिन दोनो को एक दूसरे की जरूरत भी महसूस होती हैं । यहाँ जिस्मानी जरूरत की बात नही हो रही हैं बल्कि उस जरूरत या यूं कहें कि खुशी की बात हो रही है जो किसी के साथ समय बिताने पर हमे मिलती हैं । हमारा मिलना सार्थक होता हैं ।

एमा डेक्स को प्यार तो करती है लेकिन पसंद नही करती क्योकि वो पूरा उसका कभी हो नही पाता ।

"हर औरत चाहती है कि पुरुष सिर्फ उसी का होकर रह जाएं जैसे कि वो खुद एक पुरुष की होकर रह जाती हैं ।"

मूवी खूबसूरत दृश्यों और खूबसूरत लम्हो के साथ आगे बढ़ती हैं ।

जब डेक्स अपने कैरियर के उफान पर होता है तब एमा उसके साथ ही होती है, लेकिन वो एमा के साथ होकर भी साथ नही होता और जब जवानी के जौश में अंधा होकर अपना कैरियर खराब कर लेता है, तब भी एमा उसके साथ ही होती हैं ।

मूवी में एमा और डेक्स के साथ बिताए गए पल, सवांद और बॉडी लैंग्वेज बहुत ही शानदार हैं, खासकर एमा के । कुछ जगह अनकहे सवांद भी कहे गए है, एक दुसरे के लिए, जिन्हें मूवी देखकर समझा जा सकता हैं ।

कपल्स के लिए बढ़िया मूवी है । मूवी से जीवन के अच्छे और बुरे उतारचढ़ाव, अच्छे और बुरे लोगो की पहचान, सच्चे प्यार की समझ और एक अच्छे जीवनसाथी को समझने के लिए मूवी देखे जाने योग्य हैं ।
मूवी में एम्मा का डेक्स के प्रति समर्पण और प्रेम काबिले तारीफ है ।

मूवी में कुछ किसिंग सीन है जो बहुत खूबसूरत भी है । कपल्स को तो जरूर देखने चाहिए । ये किसिंग सीन आपको उतेजित नही करते बल्कि अपनी भावनाओं को बताने का जरिया बनते है, जिसमे समझना होता है कि "हाँ, मुझे तुम्हारी जरूरत है, तुम समझो या ना समझो ।"

फैमिली के साथ देखे जाने योग्य भी है लेकिन यह आपकी समझ और आपके मैच्युरिटी के लेवल पर निर्भर करता हैं ।

मूवी सिर्फ डेक्स और एमा की है । 1988 से 2006 तक के उनके सफर में कई उतारचढ़ाव देखने को मिलेंगे । कई जगह लगेगा कि सब कुछ खत्म हो गया लेकिन मूवी फिर भी जारी रहेगी । इसे मूवी का धीमा होना कहा जाता हैं । जिन्हें रोमांटिक मूवी पसंद है, यह मूवी उनके लिए हैं ।

जब कोई इंसान किसी एक का होकर रह जाता है तो वो किसी और के साथ सम्पूर्ण कभी नही हो सकता । उसकी रूह का कुछ अंश उस एक कि रूह का हिस्सा बन जाता है, जो ता उम्र उसी के साथ रहता है भले ही वो इंसान उसके साथ रहे या ना रहें ।

शुक्रिया । 🦋

Movie : One Day (2011)
Audio : English & Hindi
Genre : Romance
Rating : 7/10
Availability : Prime Video & Telegram

Review Written by

No comments