फिल्म समीक्षा: लीप ईयर

 

Leap Year (2010)

मूवी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं ।

मूवी हिंदी और इंग्लिश, दोनो भाषाओं में उपलब्ध हैं ।

यह एक बहुत ही खूबसूरत रोमांटिक मूवी हैं।

मूवी शुरू होती है नायिका से । नायिका किसी के साथ 4 साल से रिलेशनशिप में हैं और वो उससे शादी करके सेटल होना चाहती हैं । इसके लिए उसे बोस्टन से डबलिंग जाना होता हैं । बोस्टन से डबलिंग का सफर ही असली मूवी हैं ।

नायिका के इस सफर में उसकी मुलाकात होती है नायक से, जो अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए उसको डबलिन तक पहुचाने का वादा करता हैं ।

नायिका परफेक्शनिस्ट हैं, वो अपने हर काम को परफेक्ट तरीके से करने की कोशिश में रहती है, उसके हिसाब से दुनिया मे सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए । अमूमन सभी परफेक्शनिस्ट के साथ यह प्रॉब्लम होती हैं ।

जैसे जैसे मूवी आगे बढ़ती है, पता चलता है कि नायिका बहुत ही मासूम है और दुनिया को भी अपनी तरह मासूम और भोली समझती है, बहुत वाचाल होती है , पूरी मूवी में बक बक करती हुई नजर आती है, लेकिन संतुलित तरीके से । वही पर नायक एक दर्द से गुजर चुका है, उसकी वजह से उसके जीवन मे ठहराव हैं, वो अक्सर शांत रहता हैं, जिसको परफेक्टनेस से कोई मतलब नही ।

मूवी में नायक और नायिका बीच की बातचीत आपको गुदगुदाएगी,चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगी और रोमांटिक करेगी । 🥰

सफर के दौरान नायक और नायिका में मध्य में प्यार और विश्वास पनपता हैं । जैसे कि अंगीठी पर मंद मंद आंच में चाय बनाई जाए और चाय की खुशबू से पता चले क़ी चाय बनना शुरू हो चुकी हैं । इस चाय की खुशबू मूवी के अंत होने से पहले नायक और नायिका अच्छे से महसूस कर लेते हैं ।

यह शायद पहली हॉलीवुड मूवी होगी, जो रोमांटिक है, लेकिन फैमिली के साथ देखे जाने योग्य हैं ।
वैसे रोमांटिक मूवीज कपल्स को देखने मे जो मज़ा है, वो किसी और के साथ नही ।

मूवी की सिनेमेटोग्राफी बहुत बढ़िया हैं । पहाड़ो के, नदियों के और किले के सीन बहुत ही खूबसूरत बन पड़े हैं । यह आपको भी रोमांटिक बना देंगे, जब आप इन्हें अपने पार्टनर के साथ देखेंगे ।

मूवी में एक जगह नायक नायिका से सवाल करता है कि यदि तुम्हारे फ्लेट में आग लग जाएं और तुम्हारे पास केवल 30 सेकण्ड्स हो, तो तुम कोनसी अपनी सबसे प्यारी चीज बचाना पसंद करोगी । मूवी के अंत से पहले यह अनुभव वो लेकर देखती है, जिसे आप भी मूवी देखते समय महसूस कर सकते हैं ।

शुक्रिया

No comments